Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10 और शिक्षकों के प्रमोशन पर लगाया ब्रेक

जागरण संवाददाता, आगरा: बहराइच में फर्जी डिग्रीधारक 12 शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने से जिले के शिक्षक भी हलकान हैं। गुरुवार को बीएसए अर्चना गुप्ता ने 10 और शिक्षकों को प्रमोशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया।
उनकी काउंसिलिंग पर रोक लगा दी। एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित किए गए 241 शिक्षकों में से अब तक बीएसए ने कुल 20 शिक्षकों की काउंसिलिंग पर रोक लगा दी है। इधर, प्रमोशन के लिए दूसरे दिन कुल 171 शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई। जबकि 45 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है। उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। बुधवार को 10 शिक्षकों की काउंसिलिंग पर बीएसए ने रोक लगा दी थी, क्योंकि इनके खिलाफ एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर जांच लंबित है। गुरुवार को भी 10 शिक्षकों की काउंसिलिंग पर रोक लगा दी। जबकि अन्य शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया देर शाम तक चली। बता दें कि बुधवार को 209 शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई थी और 69 शिक्षक अनुपस्थित रहे थे।
-जांच को शिक्षामित्रों से प्रमाण पत्र मांगे

बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन कराने के लिए शिक्षामित्रों से प्रमाण पत्र मांगे हैं। गुरुवार को शिक्षामित्र अशोक नगर स्थित विभाग के कार्यालय पहुंचे और फार्म भरकर प्रमाण पत्र जमा कराए। अभी प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया कई दिन चलेगी। विभागीय जानकारों ने बताया कि कई लोगों की फर्जी प्रमाण पत्रों से शिक्षामित्र बनने की शिकायत है। कई के प्रमाण पत्र संदिग्ध भी हैं। उन शिक्षामित्रों से प्रमाण पत्र मांगे गए हैं, जो सपा सरकार में हुई समायोजन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे। तब उनके प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts