Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

19 शिक्षक-शिक्षिकाएं मिले अनुपस्थित, काटा वेतन

मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए बीएसए विजय प्रताप सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं। बीएसए ने शुक्रवार को अपने नेतृत्व में एबीआरसी और संकुल प्रभारियों की मदद से 54 स्कूलों का निरीक्षण कराया। जिसमें 19 शिक्षक- शिक्षिकाओं की लापरवाही पाई गई।
जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई।
बीएसए विजय प्रताप ङ्क्षसह ने शुक्रवार को विकास खंड करहल के 54 स्कूलों का निरीक्षण कराया। बीएसए ने स्वयं छह स्कूलों का निरीक्षण किया। जबकि एबीआरसी और संकुल प्रभारियों से 47 स्कूलों का निरीक्षण कराया। निरीक्षण के लापरवाही करने वाले 19 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

बीएसए ने बताया कि भारत सिंह प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा, रश्मि शिक्षा मित्र मानपुर, आभा शिक्षा मित्र सुल्तानपुर, शशांक प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रंपुरा, अवधेश कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर, राजेश कुमार सहायक अध्यापक पशुपुर, कल्पना शाक्य प्राथमिक विद्यालय पशुपुर आदि का अनुपस्थित दिनों का वेतन और मानदेय काटा गया है।

अशोक कुमार एबीआरसी, अभिषेक कुमार कंप्यूटर आपरेटर, श्रीचंद एबीआरसी, नेपाल सिंह एबीआरसी, से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं वार्डन ज्ञानवती, निधि सक्सेना, प्रीति शर्मा, कांती, सरिता, नीरज आदि से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts