गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों
के छात्रों ने रैली निकाली। लड़का लड़की करे पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार व
कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार के नारे लगाकर अभिभावकों को
बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षाक्षेत्र परसपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठिया
मटेहिया में नामांकन समरोह का आयोजन हुआ। छात्रों ने रैली निकाली। खंड
शिक्षा अधिकारी सत्यदेव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान
स्कूल की डायरी का विमोचन किया गया। एबीआरसी व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ
के जिलामंत्री अशोक पांडेय, केके शुक्ल, दपेंद्र नाथ ¨सह सहित अन्य मौजूद
रहे। कर्नलगंज संवादसूत्र के अनुसार बीआरसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक
विद्यालय कर्नलगंज, माडल स्कूल व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने
संयुक्त रूप से रैली निकाली। प्रधानाध्यापक दिनेश ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया। मौर्य नगर चौराहा, बालूगंज, बालकराम पुरवा एवं सकरौरा चौराहा
तक भ्रमण किया। एबीआरसी देवेंद्र कुमार ¨सह, श्याम नरायन पांडेय, नागेंद्र
मणि त्रिपाठी, उमादेवी श्रीवास्तव, निशात एवं चिरंजन त्रिपाठी सहित अन्य
शिक्षक मौजूद रहे। आर्यनगर संवादसूत्र के अनुसार रुपईडीह के प्राथमिक व
पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर के छात्रों गांव में रैली निकाल कर
ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलायी। सगीर अहमद योगेश मिश्र,
रामबदल सोनी, ममता पांडेय सहित अन्य मौजूद रहीं।
0 تعليقات