इलाहाबाद : 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में दो अंकों के ग्रेस मार्क्स
से करीब 4500 नए अभ्यर्थी टीईटी उत्तीर्ण होंगे। इससे टीईटी के सफल
अभ्यर्थियों की तादाद बढ़कर 46 हजार से ऊपर होगी। ज्ञात हो कि टीईटी 2017
का इम्तिहान 15 अक्टूबर को हुआ।
इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन
लाख 49 हजार 192 व उच्च प्राथमिक में छह लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थियों ने
दावेदारी की थी। 15 दिसंबर को जारी रिजल्ट में प्राथमिक स्तर पर 17.34 व
उच्च प्राथमिक स्तर पर 7.87 फीसदी यानि कुल 41 हजार 888 सफल हुए थे। सचिव
ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को कराने की तैयारी की थी
लेकिन, ऐन वक्त पर उसे टालना पड़ा। रिजल्ट के बाद पास नए अभ्यर्थियों से
आवेदन लेंगे। लिखित परीक्षा की तारीख का एलान होगा।
एक प्रश्न पर पहले ही मिल चुका है ग्रेस मार्क : एक प्रश्न पर सचिव पहले ही
ग्रेस मार्क्स दे चुकी हैं, जबकि दो अन्य प्रश्नों पर विभाग ने ग्रेस
मार्क्स देने पर सहमति जताई है।
0 تعليقات