Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक विहीन हो गए 160 स्कूल, लड़खड़ाई व्यवस्था

अनपरा (सोनभद्र)। जिले के 160 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं। वहां की बागडौर अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के हाथ में है। हालत यह हो गई है कि जिला मुख्यालय से जुड़े कई परिषदीय स्कूलों में हेड मास्टर तक नहीं हैं।
जिले में प्राथमिक स्कूलों की संख्या 1806 व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 646 है। जनपद में 160 परिषदीय विद्यालयों में न तो प्रधानाध्यापक है और न ही सहायक अध्यापक। इन स्कूलों में शिक्षा देने से लेकर मिड-डे मील समेत सभी कार्यों का संचालन अनुदेशक या फिर शित्रामित्र कर रहे हैं। नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए अभी महज 20 दिन ही हुए हैं। स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैलियों का भी आगाज किया जा रहा है। शिक्षक विहीन स्कूलों में रैली भी बच्चों की तादाद बढ़ाने में कामयाब नहीं हो रही है। दरअसल ऐसे स्कूल से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक ही नहीं है। तब पढ़ाई क्या होगी। गोरख नाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र ने कहा कि जनपद में ब्लाक स्तरीय शिक्षकों का समायोजन न होने से तमाम स्कूल शिक्षक विहीन है। जिला प्रशासन की तरफ से शासन को इस आशय की जानकारी पहले ही दे दी गई है। उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में समायोजन करने का कोई आदेश शासन स्तर से आ जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts