Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान करना है लक्ष्य

जागरण संवाददाता, जौनपुर: माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक रविवार को तिलकधारी इंटर कालेज सभागार में हुई। संगठन में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक चेत नारायण ¨सह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य वित्तविहीन शिक्षकों को पहले शिक्षक का दर्जा दिलाकर सेवा सुरक्षा प्रदान करना है।


श्री ¨सह ने कहा कि शिक्षा का दर्जा मिलने के बाद सरकार मजबूर कुशल श्रमिक की मजदूरी 17000 रुपये मानदेय देने के लिए मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशीय सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री (वित्त) शिव प्रताप शुक्ल के आश्वासन के आधार पर पुरानी पेंशन बहाली, सीटी, एलटी वेतन विसंगति, स्थानांतरण प्रक्रिया के सरलीकरण समेत कई समस्याओं के निस्तारण हेतु शीघ्र ही प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल के सभी जिले के अध्यक्ष, मंत्री को गत वर्ष की अपेक्षा सदस्यता वृद्धि का निर्देश दिया। कहा कि पदाधिकारी संगठन की नीतियों को प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नर¨सह बहादुर ¨सह व गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद यादव को प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। मंडलीय बैठक में मुख्य रूप से संकठा ¨सह, संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद राय, वीरेंद्र ¨सह, प्रदेश मंत्री राकेश ¨सह, शशि प्रकाश ¨सह समेत अन्य लोग रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts