Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों को वेतन नही मिला तो होगा आंदोलन

संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक शनिवार को एएचएग्री इंटर कालेज दुधारा में हुई। बैठक में मदरसा बोर्ड के शिक्षकों के वेतन संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई।

संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा है कि मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिले के मदरसा बोर्ड से संचालित छह विद्यालय के 76 शिक्षकों को चार माह से वेतन नही मिला है, जिससे शिक्षक आर्थिक कठिनाई से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के भ्रष्टाचार के कारण मदरसा रिजविया दसावां, मदरसा फैजुल इस्लाम मेहदावल, मदरसा अशरफुल नौरो, मदरसा तदरीसुल बसडीला, मदरसा मिस्बाहुल रौजा महुली व मदरसा रिजविया रुस्तमपुर शनिचरा बाजार के शिक्षकों को जनवरी 18 से वेतन नहीं मिला।


इसका भूमि विवाद बताया जा रहा है। भूमि विवाद से शिक्षकों का कोई लेना-देना है। भूमि विवाद का प्रकरण प्रबंध तंत्र व प्रशासन मिलकर सुलझा ले। एक सप्ताह के अंदर सभी मदरसों में रोके गए वेतन भुगतान की कार्रवाई नही की गयी तो जनपद के मदरसा बोर्ड के शिक्षक जिलाधिकारी का घेराव करेंगे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सेराजुद्दीन निजामी व संचालन मुहम्मद अबरार खान ने की। इस मौके पर मौलाना मुहम्मद उजैर, मुहम्मद अबरार खान, मौलाना सलीम, अब्दुल गफूर, मुहम्मद खुर्शीद, मास्टर तुफैल, मोहम्मद वहाजुद्दीन, फरीद अहमद, मोहम्मद रईस, शफीकुल्लाह, समीम रजा, मोहम्मद ताहिर, अब्दुल मुस्तफा, राज मोहम्मद, कमर आलम, खालिद कमाल, परवेज अख्तर, अदनान अहमद, मन्नवर हुसेन, नसीम अहमद के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts