गोरखपुर : टीईटी पास शिक्षामित्र 23 अप्रैल से लखनऊ के इको
गार्डन में उपवास पर बैठेंगे। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र-शिक्षक संघ के
प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह पिछली कई मुलाकातों के बाद शासन ने हमारी
मांगों को अनसुना कर दिया है।
प्रदेश के टीईटी पास शिक्षामित्र गांधीवादी
तरीके से अपनी मांग शासन तक पहुंचाने के लिए उपवास व धरने का मार्ग चुना
है। लखनऊ के कांशीराम जन सुविधा परिसर)में प्रदेश भर से टीईटी पास शिक्षा
मित्र जुटेंगे।
0 تعليقات