12,460 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए चयनित 141 महिलाओं और दिव्यांगों ने
बुधवार को मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरा। शुक्रवार को
सभी चयनित 360 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए बुलाया गया है।
सोमवार को बीएसए कार्यालय में बवाल करने वाले अभ्यर्थियों का विकल्प पत्र
बुधवार को भराया गया। बीएसए का प्रभार लेने वाले मंडलीय सचिव रमेश तिवारी
की मौजूदगी में 137 महिलाओं और चार दिव्यांगों ने मनपसंद स्कूलों का चयन
किया। जिले के 360 सहायक अध्यापकों की होने वाली नियुक्ति के लिए बंद और
एकल स्कूलों में की जाएगी। दरअसल में शिक्षामित्रों के समायोजन और मॉडल
स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती के बाद अधिकांश स्कूल अध्यापक विहीन हो गए
थे।
विभाग ने इन्हीं स्कूलों में सहायक अध्यापकों की तैनाती करने का फैसला लिया
है। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नियुक्ति
पत्र देने के लिए बुलाया गया है। इधर सुबह बड़ी संख्या में बीएसए कार्यालय
पहुंचे अभ्यर्थी शहर और आसपास के स्कूलों में तैनाती के लिए जुगाड़ खोज रहे
थे।
0 تعليقات