फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में 12,460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत
96 शिक्षक और मिल गए। बुधवार को इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरित
किए गए तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। इन्हें जल्द आवंटित स्कूल में ज्वाइन
करने के निर्देश दिए।
वर्ष 2016 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 में पूरी हो रही है। नियुक्ति
पत्र लेने के लिए अभ्यर्थी दोपहर से ही कार्यालय के बाहर डेरा जमाए थे।
डायट प्राचार्य के समय से नहीं पहुंचने पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र वितरण करने की मांग करते रहे। शाम को अभ्यर्थियों
को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
करीब 96 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। प्रभारी बीएसए विनोद
कुमार पांडेय ने बताया कि महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों से स्कूलों के
विकल्प भरवाए गए, वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टर प्रक्रिया के माध्यम से
स्कूल आवंटित कर एकल स्कूलों में भेजा गया है। जहां सिर्फ शिक्षा मित्र
तैनात हैं।
0 تعليقات