Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती का रास्त साफ , यूपी टीईटी का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2017 का संशोधित परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसमें 52423 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। न्यायालय के आदेश के क्रम में दो अंकों का ग्रेस मिलने पर सफल अभ्यर्थियों की संख्या में 4423 का इजाफा हुआ है।
इस प्रक्रिया के दौरान पूर्व के परिणाम में शामिल किसी भी पास अभ्यर्थी को फूेल नहीं किया गया है। अब इस परिणाम के घोषित होने के साथ ही 68500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में यह परीक्षा 25 मई को संपन्न कराई जानी है। संबंधित अधिकारी टीईटी के संशोधित परिणाम को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के संकेत दे रहे हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव डॉ. सुत्ता सिंह के मुताबिक अभ्यर्थी अपना संशोधित परीक्षा परिणाम वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से अनुक्रमांक भरकर देख सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है। यह परीक्षा परिणाम उक्त वेबसाइट पर 08 मई 2018 को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में पंजीकृत 349192 अभ्यर्थियों में से 276636 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का परिणाम पहले 15 दिसंबर 2017 को जारी किया गया था। लेकिन कुछ सवालों को लेकर उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल होने पर 6 मार्च 2018 को परिणाम निरस्त कर दिया था। न्यायालय ने फिर से परिणाम जारी करने को कहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशेष अपील दाखिल हुई थी। इसमें जारी आदेश दिनांक 17 अप्रैल 2018 के क्रम में संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts