Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस-2018 और एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा टली, जानें अगली तारीख

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 को टाल दिया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि 24 जून निर्धारित की गई। 24 को ही प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 की तिथि आयोग बाद में घोषित करेगा।

यह निर्णय मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद आयोग के सचिव जगदीश ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 मई को प्रस्तावित थी। इस परीक्षा के तहत एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 10768 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें 5364 पुरुष और 5404 महिला शिक्षक के पद शामिल हैं।

इसमें दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने अनौपचारिक रूप से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा का आयोजन 6 मई को करा पाना मुश्किल है। आयोग के कैलेंडर में 24 जून को ही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 प्रस्तावित थी। ऐसे में पीसीएस-2018 परीक्षा टाल दी गई। सचिव का कहना है कि इस परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts