Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16-17 दिन की होंगी बोर्ड परीक्षाएं: डॉ.शर्मा

मेरठ : प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षा में किए जा रहे सुधारों पर कहा है कि बोर्ड परीक्षा को दो महीने से एक महीने की सीमा अवधि में लाया गया है।
आने वाली बोर्ड परीक्षा 16 से 17 दिनों में ही समाप्त करने की योजना पर काम चल रहा है।1587 राजकीय विद्यालयों में से 302 में रिक्त गणित व विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। स्कूलों में 200 दिन पढ़ाई और 20 दिन रिवीजन कार्य सुनिश्चित करना है। वे शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एनएएस कालेज सभागार में आयोजित ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में सरकार ने शिक्षकों के 5,696 पद सृजित कर दिए हैं।
उधर, हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चेयरमैन राजेंद्र सिंह जानी की अगुवाई में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से सर्किट हाउस में मिला। उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे इस संदर्भ में केंद्र सरकार से वार्ता करेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts