लखनऊ : भीषण गर्मी के चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा
अधिकारी ने 30 जून तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को बीएसए
के आदेश के तहत सभी बोर्ड के स्कूल अब 2 जुलाई से खुलेंगे। 1दरअसल विभिन्न
बोर्डो के तहत संचालित कई स्कूल जून के अंतिम सप्ताह यानी 25 जून से खुलने
थे। मगर तेज धूप व जबरदस्त उमस के चलते बीएसए डॉ. अमरकांत ने शनिवार को सभी
सीबीएसई, आइसीएसई व अन्य बोर्डो के तहत संचालित स्कूलों को 30 जून तक
स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
0 تعليقات