लाल जोड़े में सजी खुद को मां दुर्गा का अवतार कहने वाली देवी, भक्तों की भीड़, झूमते हुए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि असल जिन्दगी में यूपी के देवरिया जनपद में ऐसा नजारा देखने
को मिल रहा है। जी हां ये अंधविश्वास का वो काला सच है, जिसे देख कर कोई भी हैरान रह जायेगा... यहां एक शिक्षामित्र द्वारा आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाकर कारोबार किया जा रहा है... हैरान करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि यहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के बड़े-बड़े फोटो भी लगाये गये हैं, जिसे देख कोई भी कह सकता है कि यह मंत्री जरूर यहां आकर अपना माथा टेक चुके हैं।
0 تعليقات