Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जेई भर्ती 2017: लिखित परीक्षा के परिणाम जारी

इलाहाबाद : विभिन्न विभागों में अवर अभियंताओं की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2017 की परीक्षा के द्वितीय पेपर का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें अभिलेख सत्यापन के लिए कुल 1599 अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है।
इन सभी का चयन श्रेणी वार कट ऑफ के तहत अंक आने पर किया गया है। इनमें सिविल और क्वांटिटी सर्वेइंग तथा कांट्रैक्ट इंजीनियरिंग के 1280 तथा इलेक्टिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 319 अभ्यर्थी शामिल हैं।1आयोग ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2017 के प्रथम पेपर का परिणाम 13 अप्रैल को जारी किया था। द्वितीय पेपर की परीक्षा आयोग ने 29 अप्रैल 2018 को संपन्न कराई। तय कट ऑफ के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में जिन 1280 को अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित किया गया है उनमें एससी वर्ग के 197, एसटी वर्ग के 147, ओबीसी के 503, अनारक्षित 420 तथा दिव्यांग कोटे के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर एसएससी ने अपलोड कर दिया है। जबकि, चयनितों के प्राप्तांक शीघ्र ही अपलोड हो जाएंगे। आयोग ने कहा है कि जो अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं होंगे अंतिम परिणाम में उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts