लखनऊ : टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू असोसिएशन यूपी की प्रदेश अध्यक्ष
उम्मे सफिया फरीदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से
मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं।
सीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जल्द
पूरी की जाएंगी। उम्मे सफिया ने बताया कि 2016 को 16460 सहायक अध्यापक
भर्ती का शासनादेश आया था। उसमें 4 हजार उर्दू सहायक अध्यापक भी शामिल थे।
अभी तक उर्दू सहायक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। प्रतिनिधिमंडल
में जुबैर मजीद खान, अलीम खान, शबाना परवीन और अतीक अहमद शामिल रहे।
0 تعليقات