मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी एसटीएफ अब 2008 के
बाद होने वाली सभी भर्तियों का ब्योरा तलाश रही है।गिरफ्तार बाबू महेश
शर्मा के सील कमरे को खुलवाकर उसमें रिकार्ड तलाशा जाएगा।
जांच में जुटी एजेंसी के हाथ में कुछ ऐसे सुराग लगें जिसके आधार पर माना जा
रहा है कि मथुरा में इससे पहले भी घोटाले हुए हैं।लिहाजा 2008 के बाद होने
वाली भर्तियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
शिक्षक भर्ती में अभी तक जो घोटाले सामने आए हैं उसमें 2016 में मथुरा
परिषदीय स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती के 216 पद थे, जिसमें 32 फर्जी
शिक्षक भर्ती कर लिए गए थे।
0 تعليقات