जागरण संवाददाता, देहरादून: सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की माग को
लेकर सचिवालय कूच कर रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने परेड ग्राउंड से ही
गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन ले जाने के बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया।
इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों में हल्की नोकझोंक भी हुई।
शुक्रवार को शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर के
शिक्षामित्र परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर एकत्र हुए। यहा से उन्होंने
सचिवालय कूच किया, पर धरनास्थल के बाहर तैनात पुलिस बल ने शिक्षा मित्रों
को वहीं रोक लिया। जिस पर पुलिस और शिक्षामित्रों के बीच धक्का मुक्की होने
लगी। शिक्षा मित्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए और देर शाम छोड़ा
गया। इनकी तादाद इतनी थी कि पुलिस को अतिरिक्त वाहनों का इंतजाम करना पड़ा।
शिक्षा मित्रों ने कहा कि पूर्व की भाति स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर
समायोजित किए जाने की माग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई
कार्रवाई नहीं हुई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि
सभी शिक्षा मित्रों को डीएलएड किए हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है। इसके
बाद भी वह नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। इस मामले में सीएम को भी पत्र
प्रेषित किया गया लेकिन लंबे समय बाद भी मामले में कोई कार्रवाई न होने से
शिक्षामित्रों में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि माग
पूरी नहीं की गई तो अब उग्र आदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अजय
पाल राणा, हरि सिंह, मातबर राणा, चित्रा राणा, श्याम लाल मजूमदार,अरूणा
वर्मा, बालादत्त शर्मा, संध्या शर्मा, सोहन सिंह, विवेक, उर्मिला, संतोषी,
जीवनराम आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات