सात और आठ जून को होगा सीट आवंटन, फीस जमा करने के लिए मिलेगा तीन दिन का समय
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए
काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले चरण की काउंसलिंग में
25 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है
कि पहली बार काउंसलिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। ऐसे में न तो
लाइन में लगकर दस्तावेजों के सत्यापन की जरूर पड़ेगी और न ही फीस जमा करने
के लिए डीडी बनाने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। यह सारा काम
ऑनलाइन होगा।
बीएड 2018 के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि सीट
का आवंटन सात और आठ जून को किया जाएगा। सीट आवंटन के बाद तीन दिन के भीतर
अभ्यर्थियों को बकाया फीस जमा करनी होगी। सात दिन के भीतर दस्तावेजों के
साथ संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट भी करना होगा।