फिरोजाबाद/ भाजपा के योगी सरकार की नो क्राइम नो करप्शन की नीति का सख्ती से पालन
कराने हेतु नगर विधायक मनीष असीजा ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र
लिख जनपद में करीब 1000 शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े की आशंका
व्यक्त की ।
मनीष असीजा ने अपर मुख्य सचिव बेसिक को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद
में अनेक टीचरों ने अपनी नियुक्ति के बाद अंकपत्रों को विभिन्न स्तर पर
सांठगांठ कर बदलवा दिया है। जनपद में करीब 151 ऐसे टीचर पढ़ा रहें हैं।
जिनकी शिकायत एवं जांच पहले हो चुकी है।
जनपद बहराइच से ट्रांसफर होकर आए दो शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही चल
रही है। नगर विधायक ने पत्र में कहा है कि जनपद में कागजों से हेराफेरी कर
नौकरी कर रहे शिक्षकों की संख्या करीब 1000 तक हो सकती है। इसी को दृष्टिगत
रखते हुए इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच होना अति आवश्यक है। जिससे
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।
अगर जनपद में भर्ती शिक्षक घोटाले की जांच अपने गंतव्य तक पहुंची तो
परिणाम स्वरुप इसकी जद में सैकड़ों टीचर आएंगे। कई अधिकारी व बाबू भी
मुसीबत में आ सकते हैं।
विधायक ने बी एस ए कार्यालय , आगरा विश्वविद्यालय व डायट पर मिली भगत कर घोटाले की आशंका वियक्त की है ।
भ्रष्टाचार को लेकर नगर विधायक हैं सख्त –
नगर विधायक द्वारा लिखे गए पत्र से एक बात तो साफ हो जाती है बेसिक
शिक्षा विभाग में जिस प्रकार की कार्यशैली अपनाई जाती है वह अपने आप में ही
प्रश्न चिन्ह है। नगर विधायक पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार को
विद्यालय से रिश्वत लेने को लेकर निलंबित करा चुके हैं ।
0 تعليقات