👆 *आज दिनांक 27 जून 2018 को 2:00 बजे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश चंद्र शर्मा दादा* को शिक्षक भवन रिसालदार पार्क लखनऊ में टीईटी वैधता से संबंधित प्रकरण पर सरकार को सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावित शिक्षकों की पैरवी करने हेतु मांग पत्र दिया ।
आदरणीय प्रांतीय अध्यक्ष जी ने कहा कि आप सभी लोग हमारे शिक्षक परिवार के हो और प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा कि शिक्षक परिवार के किसी भी युवा शिक्षक का अहित ना हो और सरकार तथा शासन से इस मुद्दे पर पुनः बात करेंगे।। आज के कार्यक्रम में लखनऊ जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आदरणीय सुधांशु मोहन दादा हम सभी युवा शिक्षकों की हौसला अफजाई के लिए पूरा समय मौजूद रहे।। *बहुत-बहुत आभार आदरणीय प्रांतीय अध्यक्ष जी एवं लखनऊ जनपद के अध्यक्ष सुधांशु मोहन दादा का*
*प्राथमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद*
🤝✊💪👍✌🙏💐🌹
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में-- मेरे साथ मेरे अनुज प्रमोद पाठक, रितेश शर्मा,रितेश श्रीवास्तव,आलोक वर्मा,हरिशंकर राठौर,राजेश कुमार वर्मा,विद्यांत वर्मा डिप्टी, विनय सिंह विक्रम एवं अन्य सभी साथी मौजूद रहे।
✊💪🤝✌🤝✊💪💪
आपका- *आलोक वर्मा आज़ाद,युवा शिक्षक-जनपद-सीतापुर*
0 تعليقات