पीलीभीत : बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लखनऊ कलां की
शिक्षिका का गैर जनपद किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया। इस मामले की
जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव और बीएसए मेरठ को दे दी गई।
प्राथमिक विद्यालय लखनऊ कलां की शिक्षिका सुकर्मा ¨सह की नियुक्ति
72825 शिक्षक भर्ती में नवंबर 2015 को हुई थी। अंतर जनपदीय स्थानांतरण नीति
के तहत शिक्षिका ने ऑनलाइन आवेदन किया था। स्थानांतरण की सूची में नाम आने
के बाद शिक्षिका के अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद गृह जनपद मेरठ के लिए
तबादला कर दिया गया। इसी दौरान शिक्षिका का स्थानांतरण गलत ढंग से किए
जाने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने
जांच शुरू कर दी गई। शिक्षिका ने प्रथम नियुक्ति तिथि कालम में 5 नवंबर
2015 भरा था, जो सही था। दूसरे कालम में स्कूल में नियुक्ति तिथि कालम में 5
नवंबर 2005 दर्शाया गया। इस पर शिक्षिका को नंबर अधिक मिल गए। आवेदन की
गहनता से जांच कराई गई। अंत में गलत ढंग से शिक्षिका का तबादला होने के
मामले ने सुर्खियां पकड़ ली, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रजीत
प्रजापति ने शिक्षिका का गृह जनपद मेरठ को किया गया तबादला निरस्त कर दिया
है। उन्होंने कहा कि तबादला निरस्तीकरण आदेश जारी कर दिया गया है। खंड
शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा और नवल किशोर को नोटिस देकर जवाब मांगा गया
है। इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव, बीएसए मेरठ, शिक्षिका
को दे दी गई है।
0 تعليقات