Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बड़ी खबर: 68500 टीचर भर्ती में 7224 शिक्षामित्र सफल, सबकी नौकरी पक्की

इलाहाबाद। यूपी की 68500 टीचर भर्ती में शामिल होने वाले शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस भर्ती में शामिल हुए सफल शिक्षामित्रों की का आंकड़ा जारी कर दिया है।
कुल 7224 शिक्षामित्र पास हुए हैं और अब इनकी टीचर की नौकरी पक्की हो गई है। इस बाबत बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने ट्वीट करके कि यह जानकारी साझा की है और बताया है कि परीक्षा में 7224 शिक्षामित्र सफल हुये हैं।
शिक्षामित्रों में खुशी
उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द किए जाने के बाद शिक्षामित्रों को विशेष तौर पर टीचर बनने का मौका देने के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का आयोजन किया गया था। इस भर्ती के लिये 125746 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन, लिखित परीक्षा के बाद जब इसका रिजल्ट जारी किया गया तो अभ्यार्थियों का पासिंग परसेंटेज बेहद ही कम रहा और पूरी सीटें भरने के लिए भी दावेदार पास नहीं हो सके हैं। ऐसे में शिक्षामित्रों के लिए सरकार एक बार फिर से रिजल्ट का पासिंग परसेंटेज घटाने का प्रयास कर रही थी और हाईकोर्ट में अपील करने वाली थी। इसी बीच बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से ट्वीट करके कुल शिक्षामित्रों के पास होने की जानकारी साझा की गई। जिसमे लगभग 7000 से अधिक शिक्षामित्रों के बतौर टीचर नौकरी मिलना पुख्ता हो गया है। जिससे शिक्षामित्रों में खुशी का माहौल है।

बवाल खत्म करने का प्रयास
68500 टीचर भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद असफल अभ्यर्थियों ने आयोग के विरुद्ध बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बात के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है इस भर्ती के रिजल्ट में एक खास वर्ग के लोगों को फायदा दिया गया है। ऐसे में सबसे जरूरी था कि रिजल्ट की सुचिता लोगों के सामने रखी जाए और उसी के तहत अपर मुख्य सचिव ने खुद सामने आकर ट्वीट किया है और पूरी स्थिति साफ करते हुए कुल शिक्षामित्रों के पास होने की जानकारी दी है। जिससे अब विरोध में उठ रहे स्वर निश्चित तौर पर स्वतः ही शांत होते नजर आ रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts