Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को पांच सितंबर तक मिलेगा नियुक्ति पत्र: ऑनलाइन आवेदन, काउंसिलिंग व नियुक्ति की तारीखों पर लगेगी मुहर

परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक दिवस तक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। 41556 अभ्यर्थियों की तैनाती का खाका शुक्रवार को तैयार होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय विज्ञप्ति प्रकाशन, ऑनलाइन आवेदन, काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र देने की तारीखों पर अंतिम मुहर लगाएगा। इसका विस्तृत कार्यक्रम इसी सप्ताह जारी होगा।
आवेदन के नाम पर सिर्फ जिला वरीयता :
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नए तरीके से लेने की तैयारी है। इसमें अभ्यर्थियों को अपना नाम, पिता का नाम, प्रशिक्षण योग्यता आदि बताने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने का पूरा ब्योरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में है, उस पर ही आगे की सूचनाएं ली जाएंगी। यह ब्योरा पीएनपी से लेकर उसमें नए कॉलम जोड़े जाएंगे, मसलन आम अभ्यर्थी किस जिले में तैनाती चाहता है उसे बताना होगा। वहीं, शिक्षामित्र जिला वरीयता के साथ ही यह भी बताएंगे कि वह कब से शिक्षामित्र हैं। आवेदन लेने की प्रक्रिया इसी माह पूरी हो जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा व अन्य के अंकों व आरक्षण नियमों को देखकर जिले का आवंटन कंप्यूटर से होगा। जबकि संबंधित जिलों में काउंसिलिंग सितंबर में कराने की तैयारी है। तीन दिन काउंसिलिंग कराने के बाद नियुक्ति पत्र वितरित होंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts