DSSSB ने समाचार पत्रों में परीक्षा के शेड्यूल से संबंधित नोटिफिकेशन प्रकाशित करवाया है. इस नोटिफिकेशन में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card) की जानकारी दी गई है. DSSSB शिक्षकों के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को OMR शीट पर भरनी होगी.
भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (DSSSB Exam Schedule)
पद का नाम, परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है.
टीजीटी हिंदी (महिला)
तारीख: 23 अगस्त 2018
परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.
पीजीटी फाइन आर्ट(महिला)
तारीख: 27 अगस्त 2018
टीजीटी हिंदी (महिला)
तारीख: 28 अगस्त 2018
टीजीटी हिंदी (पुरूष)
तारीख: 28 अगस्त 2018
टीजीटी इंग्लिश (महिला)
तारीख और समय: 8 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 29 अगस्त 2018से 4 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.
टीजीटी सोशल साइंस (पुरूष)
तारीख और समय: 9 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 30 अगस्त 2018 से 5 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.
टीजीटी संसकृत (पुरूष)
फिजिकल एजुकेशन टीचर
डोमेसटिक साइंस टीचर
टीजीटी उर्दू (महिला)
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक)
तारीख और समय: 16 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2018 से 12 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.
0 تعليقات