मैनपुरी। विद्यालय आवंटन में बरती गईं अनियमितताओं के विरोध में
शिक्षामित्रों का आक्रोश दूसरे दिन भी नहीं थमा। आक्रोशित शिक्षामित्रों ने
शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बीएसए कार्यालय का
घेराव कर लिया। यहां बीएसए ने उनके संशोधन का आश्वासन दिया तब कहीं
शिक्षामित्र धरने से उठे।
शासन के निर्देश के बाद शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर भेजने का आदेश
जारी किया गया है। इसके तहत बीएसए ने जनपद में शिक्षामित्रों को विद्यालय
आवंटन कर दिए, लेकिन शासनादेश के तहत महिला शिक्षामित्रों का ससुराल में
तथा पति के निवास वाले स्थान पर स्कूल आवंटन नहीं किया जा सका। वहीं पुरुष
शिक्षामित्रों को पद रिक्त न होने के कारण मूल विद्यालय पर नियुक्ति नहीं
मिल सकी। जिससे शिक्षामित्रों में आक्रोश है। आक्रोशित शिक्षामित्रों ने
जहां गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया था वहीं शुक्रवार को
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर
लिया।
बीएसए कार्यालय पर लगभग दो घंटे तक शिक्षामित्रों ने नारेबाजी की। इस दौरान
बीएसए विजय प्रताप सिंह से शिक्षामित्रों ने मुलाकात की। बीएसए ने कहा कि
शासनादेश के तहत कोई रास्ता निकाला जाएगा, लेकिन इसके बाद भी शिक्षामित्र
संशोधित आदेश जारी करने पर अड़े हुए थे। आक्रोशित शिक्षामित्र बीएसए
कार्यालय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। यहां मीटिंग के लिए जा रहे बीएसए
का उन्होंने घेराव कर लिया। बीएसए ने जब आश्वासन दिया कि उनका संशोधन के
लिए पत्र जारी हो रहा है। इसके बाद शिक्षामित्र धरने से उठे। इस अवसर पर
जिला प्रभारी विनीत चौहान, जिला मंत्री शनत पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम
शक्ति भदौरिया, उपाध्यक्ष अजय यादव, जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा, रीना
तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।
0 تعليقات