Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तय समय में अर्जी निस्तारित करें शिक्षा विभाग के अफसर, मृतक आश्रितों की नियुक्ति में देरी से हाईकोर्ट नाराज

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को अर्जियां निश्चित अवधि के भीतर तय करने का सकरुलर जारी करें। कोर्ट ने यह भी कहा है कि एक माह के भीतर इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया जाए। कोर्ट में हाजिर हुए निदेशक साहब सिंह निरंजन ने इसका आश्वासन भी दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी ने प्रबंध समिति किसान मजदूर इंटर कॉलेज आजमगढ़ की याचिका पर दिया है। प्रबंध समिति ने कॉलेज में सहायक लिपिक की नियुक्ति की अनुमति मांगी। जिस पर पांच माह बीत जाने के बाद भी कोई आदेश पारित नहीं हो सका। इस संबंध में याचिका दाखिल करने के बाद भी कोई आदेश पारित न होने पर यह याचिका दाखिल हुई। कोर्ट ने सरकारी वकील को जानकारी प्राप्त कर बताने का समय दिया। जानकारी नहीं दी गई तो कोर्ट ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को तलब कर लिया। कोर्ट में हाजिर होने से एक दिन पहले एक अगस्त को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने याची की विचाराधीन अर्जी तय कर दी। इस पर कोर्ट ने याची की याचिका अर्थहीन मानते हुए खारिज कर दी हालांकि उसे छूट दी कि वह एक अगस्त को हुए आदेश को चुनौती दे सकता है। दूसरे मामले में मौजूद शिक्षा निदेशक का कोर्ट ने अधिकारियों के रवैए पर ध्यान आकृष्ट किया तो आश्वासन दिया कि वे तय समय में अर्जियों के निस्तारण के निर्देश जारी करेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts