इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2015 बैच के तीसरे
सेमेस्टर का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा में 76607
परीक्षार्थियों में से 63574 पास एवं 12770 फेल हुए हैं।
तीसरे सेमेस्टर का
परीक्षाफल 82.98 फीसदी रहा। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से बीटीसी-2015 के
साथ पिछले सत्रों का भी परिणाम घोषित किया गया है। परिणाम के अनुसार बीटीसी
के कुल 84309 परीक्षार्थियों में से 67814 (80.43 प्रतिशत) परीक्षार्थी
पास हुए हैं।
परीक्षा नियामक की ओर से घोघित बीटीसी के अन्य परीक्षा
में बीटीसी-2010 का एक, बीटीसी-2012 द्वितीय सेमेस्टर का एक, बीटीसी-2013
बैच के 12, बीटीसी-2013 बैच दो, बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर के 26,
बीटीसी-2013 के 37, बीटीसी-2013 तृतीय सेमेस्टर के 79, बीटीसी-2013 सेवारत
2018 के चार, बीटीसी-2013 मृतक आश्रित के तीन, बीटीसी-2013 द्वितीय
सेमेस्टर के एक, सेवारत बीटीसी-2013 के चार, सेवारत बीटीसी-2013 मृतक
आश्रित तीन, सेवारत बीटीसी-2013 मृतक आश्रित केे एक, बीटीसी-2014 प्रथम
सेमेस्टर के 26, बीटीसी-2014 द्वितीय सेमेस्टर के 14, बीटीसी-2014 तृतीय
सेमेस्टर 34, बीटीसी-2014 तृतीय सेमेस्टर के 88, बीटीसी-2014 तृतीय
सेमेस्टर आंशिक के 480, बीटीसी-2015 प्रथम सेमेस्टर के सात, बीटीसी-2015
प्रथम सेमेस्टर आंशिक के 844, बीटीसी-2015 द्वितीय सेमेस्टर के 1263,
बीटीसी-2015 द्वितीय सेमेस्टर के 4774 एवं बीटीसी-2015 के 76607
परीक्षार्थियों का रिजल्ट शामिल है।
बता दें कि बीटीसी-2015 के
प्रशिक्षुओं ने तीसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर
अगस्त माह में तीन दिन तक सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर लगातार प्रदर्शन
किया था। तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक प्रधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने आठ
सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था। आठ सितंबर को ही
शिक्षक भर्ती गड़बड़ी में सुत्ता सिंह के निलंबित हो गईं। शनिवार को परिणाम
घोषित करने के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने
बताया कि बीटीसी-2015 चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द घोषित
होगा और परीक्षाएं समय से कराई जाएंगी।
0 Comments