बलरामपुर :आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के
पदाधिकारियों ने नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू
कराने की मांग को लेकर बीएसए हरिहर प्रसाद को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष
देवकुमार मिश्र ने कहाकि 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के शैक्षिक
अभिलेखों का तत्काल सत्यापन शुरू कराया जाए। देर होने की स्थिति में
ऑनलाइन सत्यापन कर वेजन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाए। कहाकि शिक्षक
भर्ती में समायोजित शिक्षामित्रों के अंकपत्र व प्रमाण पत्र का सत्यापन
पूर्व में विभाग द्वारा कराया जा चुका है। जिस पर उनका वेतन निर्गत होता
रहा है। समय-समय पर विभिन्न भर्तियों के दौरान चयनित शिक्षामित्रों के वेतन
का भुगतान भी पूर्व में कराए गए सत्यापन के आधार पर किया गया। जिले में
कार्यरत 56 बेसिक व 1324 सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षामित्रों का मानदेय
बिल व उपस्थिति प्रपत्र खंड शिक्षा अधिकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, जिससे
अगस्त के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। नवनियुक्त शिक्षकों के
नियुक्ति पत्र में नाम, पिता के नाम व जन्मतिथि में हुई त्रुटियों को दूर
कराने व अविलंब वेतन भुगतान कराने की मांग की है। नईम खां, अंजनी तिवारी,
नानबाबू विश्वकर्मा, एजाज अहमद, मुस्तफा रजा, अशोक ¨सह, हेमंत मिश्र मौजूद
रहे।
0 تعليقات