एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : विधान परिषद में शिक्षामित्रों के मुद्दे पर
सरकार और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। इस मुद्दे पर सरकार के जवाब
से असंतुष्ट होने पर सपा सदस्यों ने वॉकआउट किया।
सपा की ओर से
एमएलसी नरेश उत्तम ने कार्य स्थगन के तहत शिक्षामित्रों की बदहाली का
मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 1.26 लाख शिक्षामित्र
समायोजित होकर शिक्षक बन गए थे। भाजपा ने चुनाव से पहले शिक्षामित्रों से
बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सरकार बनने के बाद शोषण शुरू कर दिया। इस वजह से
शिक्षामित्र आज आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। सपा नेता अहमद हसन और
अन्य नेताओं ने भी शिक्षामित्रों की बदहाली के लिए सरकार को जिम्मेदार
ठहराया। इस पर नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब विपक्ष को लगता है कि
सरकार अच्छा काम कर रही है तो वह श्रेय लेने के लिए लोगों को भड़काने में
जुट जाता है। सभी शिक्षा मित्रों को मूल तैनाती वाले स्थान पर जाने का
प्रावधान कर दिया गया है। फिर भी कहीं विसंगति होगी तो उसे दूर कर दिया
जाएगा। शिक्षामित्रों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए उच्चस्तरीय समिति भी
गठित की है।
- UPTET 2018 G.O.: यूपी टीईटी 2018 का शासनादेश जारी, टीईटी 2018 को कराए जाने हेतु संपूर्ण मार्गदर्शी सिद्धान्त जारी, बीएड हुआ शामिल, देखें और डाऊनलोड शासनादेश की कॉपी
- एडेड स्कूलों में होगीं 14 हजार शिक्षकों की भर्तियाँ, जिसमें 11962 सहायक अध्यापक और 2100 पद प्रवक्ता जे होंगे
- UPTET 2018 : शिक्षामित्र ऐसे करें आवेदन , नहीं मिलेगा फॉर्म में संशोधन या सुधार का मौका , ऐसे होंगे सवाल
- शिक्षामित्रों की समस्या पूर्व की सरकार की देन , डिप्टी सीएम ने कहा
- 41556 भर्ती में सैलरी आदेश के लिए यह काम जल्द निपटाए, तभी मिल जल्द सकेगी सैलरी
- 10768 LT GRADE RESULT: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट अक्टूबर में! परिणाम समय से जारी होने पर इस साल के भीतर ही नियुक्ति भी संभव
- इंटर कालेजों में प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा 23 को, प्रवेश पत्र वेबसाइट से करें डाउनलोड
- UPTET 2018: यूपी टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से होंगे शुरू, 04 अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीकरण