- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में वेटेज जोड़कर परिणाम घोषित करने को बाध्य नहीं सरकार
- शिक्षक व शिक्षामित्रों के लिए निर्णायक होगा सप्ताह
- 41556 शिक्षक भर्ती में तय पदों से आठ हजार ओबीसी अभ्यर्थी ज्यादा, बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय ने सभी 75 जिलों में आरक्षणवार पदों की संख्या की जारी: लिखित परीक्षा में सफलता पाने में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी रहे सबसे आगे
- 68500 शिक्षक भर्ती: आयु सीमा निर्धारण नहीं, 471 सफल अभ्यर्थी होंगे बाहर, 16448 भर्ती में भी हुई थी चूक
- सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आगामी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा ओएमआर से
- 68500 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने कहा- शिक्षामित्रों के मामले में वेटेज जोड़कर परिणाम घोषित करने को बाध्य नहीं सरकार
जिले में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग शुरू से ही विवादों के घेरे में है। गुरुवार को किसी तरह विभाग ने 1056 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट दिया। लेकिन स्कूल का आवंटन न होने से नाराज हो उठे। अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग ने हम लोगों के साथ धोखा किया है। प्रदेश के किसी भी जिले में इस प्रकार का नियुक्ति पत्र बंटा ही नहीं। वहीं बीएसए राम सिंह ने बताया शनिवार को महिला और दिव्यांगों को वरीयता के क्रम में रखते हुए स्कूलों के आवंटन के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। वहीं शनिवार को सरप्लस शिक्षकों को कांउसलिंग के लिए बुलाया गया है। क्योंकि बिना इनके समायोजन के अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन संभव नहीं है।
नहीं उपलब्ध कराई गई स्कूलों की सूची
काउंसलिंग के समय से ही विभाग गलती पर गलती करते चला गया। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को विद्यालय की सूची नहीं उपलब्ध कराई गई। इससे अभ्यर्थी स्कूलों का चयन नहीं कर सके। इसे लेकर जब अभ्यर्थियों ने शिकायत की तो मामले को दरकिनार कर दिया गया। यही वजह है कि अभ्यर्थियों ने डीएम आवास तक का घेराव किया था।
अन्य जिलों में हो चुका है स्कूलों का आवंटन
अभ्यर्थी संतोष त्रिपाठी, अभिनव, अजय, दीक्षा, प्रतिभा, प्रीति राव, प्रिया वर्मा, वैभव शुक्ला आदि ने कहा कि विभाग तानाशाही रवैया अपना रहा है। प्रदेश में केवल यही एक जिला है, जहां पर अब तक स्कूलों का आवंटन नियुक्ति पत्र के समय नहीं दिया गया है। अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र के साथ स्कूलों को आवंटन भी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने इसे साजिश का हिस्सा करार दिया।
मई-जून में भी हो सकता था समायोजन
अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभाग केवल जानबूझकर स्कूल आवंटन नहीं कर रहा है। मई और जून में अवकाश था। ऐसे में अगर विभाग चाहता तो सर प्लस शिक्षकों की काउसंलिंग कराकर उनका समायोजन कर सकता था। लेकिन साजिश के तहत ऐसा नहीं किया गया।
- शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने का फामरूला तलाश रही सरकार, हाईपॉवर कमेटी ने शिक्षामित्रों, अंशकालिक अनुदेशकों और टीईटी-2011 उत्तीर्ण बीएड अभ्यर्थियों से अलग-अलग की वार्ता
- बीएड टीईटी -2011 अभ्यर्थियों को नहीं मिल सकती नौकरी: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मीटिंग में जाहिर की असमर्थता
- TET की वजह से प्रमोशन पर रोक हटाने के लिए याचिका खारिज, 15 मई के निर्णय के तहत स्टे जारी
- 68500 शिक्षक भर्ती से संबंधित कई केस अभी हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ बेंच में लंबित
- यूपी 68500 शिक्षक भर्ती: खुशखबरी! 8 जिलों में दोगुने किए गए शिक्षकों के पद
- परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 41556 अभ्यर्थियों हेतु जनपदों में निर्धारित पदों ब्यौरा
- शिक्षामित्रों की हाई पावर कमेटी की बैठक समाप्त,आज की बैठक में निम्न बिन्दुओं पर किया गया विचार
- बी.एड. डिग्रीधारी को CTET प्राइमरी मे शामिल करने हेतु आज हाईकोर्ट मे आदेश हो गया, 2-3 दिन के बाद बी.एड. वाले CTET प्राइमरी मे आवेदन कर पायेंगे, देखें आदेश की प्रति