Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र और अनुदेशक

झाँसी : अध्यापकों की उपस्थित और शिक्षा की गुणवत्ता जाँचने के लिए निरीक्षण पर निकले खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 23 शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अनुपस्थित मिले। ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी का वेतन रोकते हुए एक सप्ताह के अन्दर विभाग को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।

़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरवंश कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता की परख और विद्यार्थियों में पठन-पाठन की स्थिति को जाँचने के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति से अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारियों को रानीपुर विकास खण्ड बंगरा के प्राथमिक विद्यालय डीसी अंग्रे़जी माध्यम, प्राथमिक विद्यालय कुइया खिरक बंगरा, प्राथमिक विद्यालय ढिमरपुरा नवीन बंगरा, पूर्व प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पलरा बंगरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजपुरा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय रजपुरा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय खजराहा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय खिरक कटेरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमोत्तर कटेरा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय प्राचीन कटेरा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय टुड़ैयन खिरक बंगरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजारा बंगरा, प्राथमिक विद्यालय मऊ देहात, प्राथमिक विद्यालय कुरैचा बंगरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंगरा व प्राथमिक विद्यालय कुँआगाँव बंगरा में 23 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।

विश्वविद्यालय टीम ने बाजी मारी
झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालयीन वॉलिबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन आदिनाथ महाविद्यालय ललितपुर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णायक मैच बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर व नेहरु महाविद्यालय ललितपुर के मध्य खेला गया। इसमें विश्वविद्यालय की टीम ने 25-16 व 25-9 के अन्तराल से जीत दर्ज की। चयनित टीम कानपुर में होने वाली अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
फोटो 27 बीकेएस 107
स्वच्छ पानी और सा़फ-स़फाई का दिया सन्देश
झाँसी : रेलवे मण्डल द्वारा मनाए जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत गुरुवार का दिन स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल के सभी स्टेशनों पर पानी की टंकियां, नल, हैण्डपम्प आदि के समीप सा़फ-स़फाई एवं पीने के पानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉल्स, वेण्डर्स, फूड प्ला़जा आदि से पेयजल के सेम्पल जाँच हेतु लिए गए। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक संजय सिंह नेगी के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में रेल सुरक्षा बल द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्रा सहित वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विपिन कुमार सिंह, डॉ. वाईएस भाटिया, केके तलरेजा, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
- राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत मेडिकल कॉलिज यूनिट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े को लेकर संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पिछोर में किया गया। इसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में अन्नपूर्णा वर्मा, सुनीता तिवारी, आनन्द, अनिल कुमार, महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
नरेन्द्र सिंह
समय 8.15

27 सितम्बर 18

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts