त्योहारों से पहले मानदेय जारी होने से संविदा कर्मियों को चेहरे खिले हैं। तीन महीने से मानदेय न मिलने से कार्मिक परेशान थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनिराम सिंह ने बताया कि जिन ब्लॉकों से उपस्थिति आ गई थी उनके मानदेय जारी किए गए हैं।
प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत करीब 3000 शिक्षामित्रों और 500 अनुदेशकों को माह अगस्त से ही मानदेय नही मिला था। त्योहारों से लोग परेशान थे, मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से गुजर रहे थे।
शिक्षामित्र संघ के प्रदेश संरक्षक/जिलाध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल, मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र आदि ने बीएसए से भेंटकर मानदेय शीघ्र दिलाने की मांग की। बीएसए ने कई बार खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए फिर भी सभी ने कार्मिकों की उपस्थिति नही भेजी है।
कार्रवाई की चेतावनी के बाद शिक्षामित्रों के उपस्थिति की रिपोर्ट 14 ब्लाकों की मिली, जहां के शिक्षामित्रों के मानदेय जारी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कटरा बाजार, रुपईडीह व परसपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षामित्रों की उपस्थिति अभी भी नही भेजी है।
इससे यहां के शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान अभी नही हो पाया है। शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्व कार्रवाई की जाए। दीपावली से पहले सभी शिक्षामित्रों को मानदेय न मिला तो आंदोलन होगा।
0 تعليقات