Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC PCS: पीसीएस/एसीएफ-आरएफओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 हेतु तीन लाख से अधिक प्रवेशपत्र डाउनलोड

प्रयागराज : पीसीएस/एसीएफ-आरएफओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 में अब तक की सर्वाधिक रिक्तियां, एसडीएम के सबसे अधिक पद और प्रारंभिक परीक्षा गृह जिले में ही होने से अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह है।
यूपीपीएससी की वेबसाइट से अब तक तीन लाख से अधिक प्रवेशपत्र डाउनलोड कराए जा चुके हैं। जिस तेजी से प्रवेशपत्र डाउन लोड किए जा रहे हैं उससे दशहरा बाद शत प्रतिशत अभ्यर्थी इसे प्राप्त कर लेंगे। यूपीपीएससी यानि उप्र लोकसेवा आयोग इस बार पीसीएस व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा संयुक्त रूप से करा रहा है। दोनों में नौ सौ से अधिक रिक्तियां हैं, जबकि छह लाख 37 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा में इस बार यूपीपीएससी से मिली सहूलियतों ने अभ्यर्थियों के चेहरे पर चमक बिखेर दी है। एक तो प्रारंभिक परीक्षा के लिए गृह जिले में ही केंद्र आवंटन की कोशिश हुई है वहीं प्रवेशपत्र परीक्षा की तारीख से 16 दिनों पहले वेबसाइट पर अपलोड हुआ। प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर को है, प्रवेशपत्र 12 अक्टूबर को अपलोड हुए। इससे पहले यूपीपीएससी की ओर से प्रवेशपत्र परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह या अधिकतम 10 दिन पहले अपलोड किया जाता रहा है।
Uptet News | uptet | primary ka master | primarykamaster | updatemart | basic shiksha news | updatemarts | uptet | basic shiksha | primary ka master.com | primery ka master | basic news | up praimary ka master | basic shiksha |update uptet | updatemarts |uptet.mart | upupdatemarts

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts