श्रावस्ती: शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए ओंकार राणा से मुलाकात की।
इस दौरान उन्हें 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इसमें से एक मांग को
तत्काल पूरा करते हुए बीएसए ने अवकाश के दिनों में काम लेने पर शिक्षकों को
इसके बदले छुट्टी देने का आदेश जारी करवा दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने नवनियुक्त शिक्षकों के
अभिलेखों का तत्काल सत्यापन करवाकर वेतन निर्गत करने को कहा। उन्होंने कहा
कि समायोजन के समय शिक्षामित्रों अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है। नई
नियुक्ति में भर्ती हुए ऐसे शिक्षक जो पूर्व में समायोजित हुए थे, उनके
अभिलेखों का सत्यापन कराए बिना ही वेतन का भुगतान किया जाए। मंत्री रमेश
कुमार पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अनाधिकृत रूप से सेवाएं
दे रहे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा एबीआरसी चुने जाने के बाद
कार्यालय के काम में लगे शिक्षकों को शैक्षिक सहयोग के लिए स्कूलों में
भेजने की मांग रखी। हरिहरपुररानी व जमुनहा ब्लॉक में अवैध रूप से तैनात
संकुल प्रभारियों को हटाकर नियमानुसार चयन करवाने की अपेक्षा बीएसए से की
गई। इस मौके पर मीडिया प्रभारी घनश्याम तिवारी, संरक्षक गुरु नारायन पाठक,
संदीप मिश्र, हरिश्चंद्र शुक्ल, रणविजय मिश्र, सर्वेश कुमार राय आदि शिक्षक
नेता मौजूद रहे।
0 تعليقات