Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बदलाव: SSC की अब नए शेड्यूल से होंगी पुरानी परीक्षाएं

इलाहाबाद : एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग की स्थगित चल रही परीक्षाएं 2019 में नए शेड्यूल से होंगी। इसके लिए नया परीक्षा कैलेंडर भी जारी करना होगा। क्योंकि 12 जुलाई को जारी 2018-19 के कैलेंडर के
अनुसार किसी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन हो पाए, किसी में प्रक्रिया रोक दी गई, जबकि आवेदन शुरू होने और अंतिम रूप से स्वीकार होने की तारीख भी तय थी। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर आए संकट को पहले ही भांप लिया गया था जिससे परीक्षा की तारीखें एसएससी ने घोषित ही नहीं की थीं।1एसएससी ने 2018-19 के लिए जारी कैलेंडर में सीजीएल परीक्षा 2018 केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही (जीडी) 2018, चयन पदों के लिए परीक्षा 2018, अधीनस्थ कार्यालयों में कंबाइंड जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी, एमटीएस (गैर तकनीकी), जूनियर इंजीनियर, संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा और दिल्ली पुलिस में दारोगा के पदों पर भर्ती जुलाई में ही घोषित करते हुए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इनमें जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक अलग-अलग परीक्षाओं के आवेदन मांगे गए थे। एसएससी ने कंबाइंड जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक पेपर द्वितीय, सीजीएल टियर टू और दिल्ली पुलिस में दारोगा की सिर्फ भर्ती ही घोषित की थी, आवेदन की तारीख नहीं दी। यह सभी परीक्षाएं तब ही संभव हो पाएंगी जब तक ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी अंतिम रूप से फाइनल न हो जाए। इस साल दिसंबर तक इसकी संभावना कम है। यानि परीक्षाएं 2019 में ही संभावित हैं और ऐसे में अपने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी के नाते एसएससी की ओर से शेड्यूल का नया कैलेंडर इसी साल अंत तक जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

primary ka master | primarykamaster | updatemart | basic shiksha news | updatemarts | uptet | basic shiksha | primary ka master.com | primery ka master | basic news | up praimary ka master | basic shiksha |update uptet | updatemarts |uptet.mart | upupdatemarts

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts