डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में आमूल चूल
परिवर्तन के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग में फैले
माफिया के जाल को सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ तोड़कर नेस्तनाबूद कर दिया
है। कड़े से कड़े नियम बनाए जा रहे हैं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में
परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
वह शनिवार को गोला के केन ग्रोवर्स कॉलेज के
स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की
पिछली सरकारों ने 15 सालों में जहां इस जिले को केवल 48 विद्यालय दिए वहीं
योगी सरकार ने एक साल में 200 से ज्यादा विद्यालय देकर खीरी जिले के अंदर
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। साथ ही शिक्षा जगत में
माफियाराज को सख्ती से रोका। मंशा है कि हाईस्कूल व इंटर जैसी परीक्षाएं
पास करने के बाद अगर छात्र आगे बढ़ तो उसे ज्ञान भी होना चाहिए। अब तक की
सरकारें केवल उनको डिग्री दिया करती थीं, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा की
सौगात दे रही है। इससे छात्रों को मेहनत कर पास होने का सलीका आएगा।
0 تعليقات