प्रयागराज : जनपद के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष
2010 से कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की जांच के लिए
कमेटी का गठन कर दिया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट नजूल जीएल शुक्ल, अपर
पुलिस अधीक्षक क्राइम मनोज कुमार अवस्थी एवं सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक
शिक्षा को शासन की मंशा के अनुसार जांच अधिकारी बनाया गया है। शनिवार को
तीनों अधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर
नियुक्तियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां हासिल की। कमेटी वर्ष 2010 के
बाद की सभी नियुक्तियों में हुई विसंगतियों की जांच करेगी। इसमें
कांउसलिंग, चयन, नियुक्ति में आवेदित अभ्यर्थियों की अनुमोदित सूची,
नियुक्ति के बाद प्रत्येक स्तर के विसंगतियों की जांच होगी। शैक्षिक
अभिलेखों का सत्यापन, कोषागार से बिल का मिलान आदि प्रमुख रूप से जांच के
दायरे में रहेगा।
0 تعليقات