उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी
प्रारंभिक परीक्षा (एसीएफ एवं आरएफओ प्री) 2018 रविवार को प्रदेश के 29
जिलों के 1382 केंद्रों पर होगी।
दोनों का मुख्य इम्तिहान यानी मेंस
अलग-अलग होगा। आयोग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा
किया है। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 और अपरान्ह में 2.30 से 4.30 बजे तक
होगी। परीक्षा की दोनों पालियों में प्रश्नपत्र दो-दो घंटे के होंगे। दोनों
के 200-200 अंक तय हैं, इसमें दूसरा प्रश्नपत्र क्वालीफाइंग है। परीक्षा
में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पहली बार माइनस मार्किंग
की व्यवस्था भी लागू की गई है।राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा
आयोग की पीसीएस और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक
परीक्षा (एसीएफ एवं आरएफओ प्री) 2018 रविवार को प्रदेश के 29 जिलों के 1382
केंद्रों पर होगी। दोनों का मुख्य इम्तिहान यानी मेंस अलग-अलग होगा। आयोग
ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा किया है। परीक्षा
सुबह 9.30 से 11.30 और अपरान्ह में 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा की
दोनों पालियों में प्रश्नपत्र दो-दो घंटे के होंगे। दोनों के 200-200 अंक
तय हैं, इसमें दूसरा प्रश्नपत्र क्वालीफाइंग है। परीक्षा में बहुविकल्पीय
सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पहली बार माइनस मार्किंग की व्यवस्था भी
लागू की गई है।
0 تعليقات