जैसा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज श्री प्रकाश पांडिया जी की बेंच पर एक याचिका संख्या - 1524/2019 ,.. याची - प्रदीप कुमार सिंह व 02 अन्य के द्वारा..
शिक्षक भर्ती परीक्षा -2019 में पेपर लीक होने को लेकर दाखिल की गई थी, जिसमें उक्त याचिका के माध्यम से, परिणाम व नियुक्ति पर रोक लगाने पर मांग की गई है, उक्त याचिका की सुनवाई उक्त बेंच पर दिनांक -11 फरवरी को हुई जिस पर उक्त बेंच ने राज्य सरकार से छ: सप्ताह में जवाब मांगा हैं और दो सप्ताह में रिज्वाइंडर लगाने को कहा गया है, और आठ सप्ताह के बाद उक्त याचिका की पुनः सुनवाई, फाइनल फैसला देने हेतु होगी, जो सम्भावित तिथि - 08 अप्रैल हो सकती है.
0 Comments