Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP 68500 Assistant Teacher Recruitment: पुनर्मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 4688 नये अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पुनर्मूल्यांकन का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रविवार देर रात जारी किया।
परिणाम वेबसाइट www.btc.exam.in के माध्यम से अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक भरकर प्रिंट आउट ले सकते हैं। परिणाम सोमवार को अपलोड कर दिया गया।  ये परिणाम 28 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
अब इन सफल अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा का 13 अगस्त को घोषित परिणाम में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी। परीक्षा में फेल कई अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया था जबकि दो अभ्यर्थी ऐसे थे जो परीक्षा में सम्मिलित हुए बगैर पास हो गए थे। सोनिका देवी समेत 12 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनकी कॉपी ही बदल दी गई थी।

मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने पूर्व सचिव डॉ. सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी आदि को निलंबित कर दिया था। शासन की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई। उसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेते हुए दोबारा जांच कराई गई। परिणाम तैयार कराने वाली एजेंसी को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। पुनर्मूल्यांकन के लिए 30852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन सभी अभ्यर्थियों की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में कराया गया। गौरतलब है कि 13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी सफल थे। अब यह संख्या 46244 हो गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts