1) कल लखनऊ में ऑर्डर रिज़र्व होने की प्रबल संभावना है। मात्र 7 फ्रेश केसेस हैं और बैकलॉग एक भी नहीं है। वही अडिशनल लिस्ट में भी मात्र 2 आइटम्स है।
.
2) परमात्मा से प्रार्थना करते रहे प्रतिभा की जीत हो और जस्टिस राजेश कुछ एडवर्स ऑर्डर न करें क्योंकि निर्णय उनके विस्डम पर डिपेंड करता है।
.
.
3) टीम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है। एक मात्र प्लस पॉइंट यह है कि नियमो में परिवर्तन किया जा सकता है या नहीं यह अभी decided नहीं है और under judicial रिव्यु है।
.
.
4) इसके अलावा अन्य आधार भी हैं जैसे गुणवत्ता, शिक्षा का अधिकार, नियमावली नियम 2(1)(x) आदि पर सब कुछ जज साहब के विस्डम पर निर्भर करेगा कि वो इन सभी को किस तरह इन्टरप्रेट करते हैं।
.
.
5) कुल मिलाकर हमारे पक्ष में चीजे हैं पर जज साहब चाहे जो कह दें वो उनका डिस्क्रेशन है। जब तक उससे ऊपर की कोर्ट उसको गलत नहीं ठहरती तब तक के लिए वही सही होगा चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में। आशा करते हैं कि प्रतिभा के साथ न्याय होगा और ऊपर की कोर्ट से डिले नहीं होगा। टीम अपना बेस्ट कर रही है और आगे भी करेगी।
.
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बहस जारी, हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में आज भी होगी सुनवाई
- बीटेक के बाद नौकरी के लिए देनी होगी और परीक्षा: प्रोफेशनल इंजीनियरिंग बिल का मसौदा तैयार, मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज भी होंगे शामिल
- देशभर के कॉलेजों में 10 फीसदी आरक्षण व 25 फ़ीसदी सीट बढ़ाने को मंजूरी
- राज्य कर्मचारी का दर्जा और 18000 रूपये न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलम बंद हड़ताल की शुरू
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अंतिम सुनवाई लगातार जारी, आज भी होगी सुनवाई
- 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी, हाईकोर्ट की अवमानना पर दोबारा याचिका दाखिल
2) परमात्मा से प्रार्थना करते रहे प्रतिभा की जीत हो और जस्टिस राजेश कुछ एडवर्स ऑर्डर न करें क्योंकि निर्णय उनके विस्डम पर डिपेंड करता है।
.
.
3) टीम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है। एक मात्र प्लस पॉइंट यह है कि नियमो में परिवर्तन किया जा सकता है या नहीं यह अभी decided नहीं है और under judicial रिव्यु है।
.
.
4) इसके अलावा अन्य आधार भी हैं जैसे गुणवत्ता, शिक्षा का अधिकार, नियमावली नियम 2(1)(x) आदि पर सब कुछ जज साहब के विस्डम पर निर्भर करेगा कि वो इन सभी को किस तरह इन्टरप्रेट करते हैं।
.
.
5) कुल मिलाकर हमारे पक्ष में चीजे हैं पर जज साहब चाहे जो कह दें वो उनका डिस्क्रेशन है। जब तक उससे ऊपर की कोर्ट उसको गलत नहीं ठहरती तब तक के लिए वही सही होगा चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में। आशा करते हैं कि प्रतिभा के साथ न्याय होगा और ऊपर की कोर्ट से डिले नहीं होगा। टीम अपना बेस्ट कर रही है और आगे भी करेगी।
- CTET ELIGIBILITY CRITERIA: सीटेट में आवेदन करने हेतु अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं/योग्यताएं
- शिक्षकों के स्कूल न जाने पर अंतर्जनपदीय तबादला, आम शिक्षकों में मचा हड़कंप
- आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन का दावा: राष्ट्रपति महोदय के यहां से भी उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में पत्र आया:
- 69000 शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में आज पीएनपी पर होगी प्रतियोगियों की मीटिंग
- बीएड टीईटी वालों का क्रमिक अनशन जारी, नियुक्ति की मांग पर अड़े: योगी सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
- एनपीएस (NPS) में नवीन परिवर्तन सम्बन्धी वित्त मंत्रालय ने जारी की नई अधिसूचना जारी, देखें
- अयोग्य की कलम से ....✍🏻 69000 शिक्षक भर्ती विवाद
- शिक्षामित्रों को मिल सकती राहत: शिक्षामित्र की स्थिति समायोजन से पूर्व पद के निर्धारण हेतु भोला शुक्ल जी के रिट के अनुसार जो सुप्रीम कोर्ट मे दिनॉक 04-01-2019 को दाखिल की गयी और दिनॉक 12-01-2019 को डायरी नम्बर मिल गयी है और रिट निम्न बिन्दु पर तैयार की गयी हैै
- 69000 शिक्षक भर्ती पूरी तरह उलझी, 19 तक स्टे और इससे पहले लग सकती है चुनावी आचार संहिता: राजेश सचान संयोजक, युवा मंच की कलम से
0 تعليقات