Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 भर्ती में पासिंग मार्क शासनादेश के अवैध घोषित होने तक हार नहीं मानूँगा: टीम रिजवान अंसारी

*रिज़वान अंसारी* 🖋
*रार नही टालूँगा, हार नहीं मानूँगा*
69000 अवैध पासिंग मार्क के विरुद्ध जारी मिशन में अड़ंगा डालने व इस मिशन से हमारी टीम को अलग थलग करने के उद्देश्य से *व्यवस्थापिका* के द्वारा लगातार हर प्रकार का जतन किया जा रहा, हमें मानसिक रूप से
तोड़ने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है जिसमे सेवा समाप्ति के लिए की जा रही कार्यवाही हो या शारिरिक रूप से क्षति पहुंचाने की कोशिश सब कुछ *लोकतंत्र की मूल भावना के साथ खिलवाड़ व तानाशाही प्रव्रत्ति के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।*
हम जानते हैं कि व्यवस्था के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति का सत्ता के शीर्ष से संघर्ष आसान नही होता है इसलिए हमने स्वयं को प्रत्येक परिस्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार कर के रखा हुआ है।


हज़ारों साथियों के हित के लिए यदि एक रिज़वान कुर्बान होता है तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी जिसके लिए हम सहर्ष तैयार हैं इसलिए *रार नहीं टालूँगा* और पासिंग मार्क शासनादेश के अवैध घोषित होने तक *हार नहीं मानूँगा*
बहुत कुछ लिखना सम्भव नही है इसलिए थोड़े को ज्यादा समझें।

*आपके संघर्ष का साथी*
     *रिज़वान अंसारी*
    टेट सेवा समिति(रजि0)

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts