69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ:- लीगल अपडेट Shivendra Pratap Singh 8 जुलाई 2019
*👉आज सुबह रिवाइज्ड में 17 नम्बर पर केस जज साहब ने टेकअप किया जिसपर उपेंद्र मिश्रा सर ने आंसर की जारी न करने जैसी देरी के साथ साथ 25th अमेंडमेंट को निशाने पर रखते हुए सरकार पर आरोप मढ दिया कि सिंगल बेंच के जजमेंट के बाद संशोधन किया गया है और इसके लिए 2 सप्ताह के भीतर उनके द्वारा दाखिल आपत्ति पर जवाब उपलब्ध कराया जाए ।*
*👉उपेंद्र मिश्रा सर की इस बात पर अनिल तिवारी सर ने पलटवार करते हुए कोर्ट से निवेदन किया कि 90 97 मामले का महत्त्व देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर कटऑफ मामले को निस्तारित किया जाए और चूंकि सरकार ने बीएड को शामिल किया है तो बीएड सम्बन्धी अमेंडमेंट केस यहां से अलग करके अलग सुनवाई के लिए रखा जाए । तिवारी सर की आज मांग यह थी कि 90 97 निस्तारित हो जो अभ्यर्थी पास हो नियुक्ति पाएं फिर वह बीटीसी हो या बीएड ।लोगों में ये जो गलतफहमी है कि बिना बीएड केस को निपटाए भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिलेगी वह गलत है ।अगर 90 97 मामले का निस्तारण बीएड केस से पहले होता है तो नियुक्ति सभी पास अभ्यर्थियों को मिलेगी डिग्री देखकर ना किसी को चयन मिलेगा ना किसी को रोका जायेगा ।*
*👉अनिल तिवारी सर की इस मांग पर चंद्रा सर ने तिवारी सर से असहमति जताते हुए शिक्षामित्रों के वकील उपेंद्र नाथ मिश्रा सर के साथ सहमति जताई कि मामले की अलग से सुनवाई ना कि जाए और कटऑफ मामले के साथ मे ही बीएड अमेंडमेंट केस को भी सुना जाए ।*
*👉बेसिक के सभी उच्चाधिकारियों को आज अलग खंडपीठ में तलब किया गया था किसी बेसिक के ही मामले में जिसके कारण सरकारी अमला अनुपस्थित रहा न्यायालय में सिवाय CSC के ।*
*👉जज साहब द्वारा अगली तिथि 15 दिन के बाद जुलाई में दी जा रही थी जिस पर चंद्रा सर ने अपनी अनुपस्थिति का हवाला देकर अगले सप्ताह की बात कही उसके कारण तिथि जुलाई माह को पार करके अगस्त माह में चली गई है ।*
*👉हमारे कुछ साथी धरने के लिए उतावले हो रहे हैं कोर्ट ने जो तिथि निर्धारित कर दी है उसमें धरने से या अन्य किसी माध्यम से अब एक दिन का भी उलटफेर सम्भव नहीं है इसलिए ऊर्जा का क्षय करने के लिए हम सलाह या सुझाव नहीं देंगें ना किसी को मना करेंगे जिसको इच्छा हो अपने हिसाब से भर्ती के हित मे चीजें कर सकता है ।*
*👉हमारा सार्वजनिक रूप से हित भर्ती के साथ मे हैं आप सब भी भर्ती के प्रति ईमानदार रहिये प्रश्न करना सीखिए सही को सही गलत को गलत करने का अंतर रखिये किसी व्यक्ति या टीम का समर्थन बस उस स्तर तक है जब तक वह चीजें सही तरीके से भर्ती के हित मे करेंगे अन्यथा की स्थिति में किसी भी व्यक्ति,टीम, या सरकार का समर्थन किसी भी प्रकार से नहीं किया जाएगा ।*
*👉फिलहाल धैर्य और संयम ही एकमात्र विकल्प है जिसके आधार पर हम कोर्ट में मज़बूती से लड़ पाएंगे क्योंकि कोर्ट से हटकर फिलहाल कुछ भी बड़ी चीज हासिल होने की उम्मीद नगण्य है ।*
*#एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🎯*
*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेंद्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#गोविंदखत्री*
*#आशीषश्रीवास्तव*
*#ऋसभराय*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
*👉आज सुबह रिवाइज्ड में 17 नम्बर पर केस जज साहब ने टेकअप किया जिसपर उपेंद्र मिश्रा सर ने आंसर की जारी न करने जैसी देरी के साथ साथ 25th अमेंडमेंट को निशाने पर रखते हुए सरकार पर आरोप मढ दिया कि सिंगल बेंच के जजमेंट के बाद संशोधन किया गया है और इसके लिए 2 सप्ताह के भीतर उनके द्वारा दाखिल आपत्ति पर जवाब उपलब्ध कराया जाए ।*
*👉उपेंद्र मिश्रा सर की इस बात पर अनिल तिवारी सर ने पलटवार करते हुए कोर्ट से निवेदन किया कि 90 97 मामले का महत्त्व देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर कटऑफ मामले को निस्तारित किया जाए और चूंकि सरकार ने बीएड को शामिल किया है तो बीएड सम्बन्धी अमेंडमेंट केस यहां से अलग करके अलग सुनवाई के लिए रखा जाए । तिवारी सर की आज मांग यह थी कि 90 97 निस्तारित हो जो अभ्यर्थी पास हो नियुक्ति पाएं फिर वह बीटीसी हो या बीएड ।लोगों में ये जो गलतफहमी है कि बिना बीएड केस को निपटाए भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिलेगी वह गलत है ।अगर 90 97 मामले का निस्तारण बीएड केस से पहले होता है तो नियुक्ति सभी पास अभ्यर्थियों को मिलेगी डिग्री देखकर ना किसी को चयन मिलेगा ना किसी को रोका जायेगा ।*
*👉अनिल तिवारी सर की इस मांग पर चंद्रा सर ने तिवारी सर से असहमति जताते हुए शिक्षामित्रों के वकील उपेंद्र नाथ मिश्रा सर के साथ सहमति जताई कि मामले की अलग से सुनवाई ना कि जाए और कटऑफ मामले के साथ मे ही बीएड अमेंडमेंट केस को भी सुना जाए ।*
*👉बेसिक के सभी उच्चाधिकारियों को आज अलग खंडपीठ में तलब किया गया था किसी बेसिक के ही मामले में जिसके कारण सरकारी अमला अनुपस्थित रहा न्यायालय में सिवाय CSC के ।*
*👉जज साहब द्वारा अगली तिथि 15 दिन के बाद जुलाई में दी जा रही थी जिस पर चंद्रा सर ने अपनी अनुपस्थिति का हवाला देकर अगले सप्ताह की बात कही उसके कारण तिथि जुलाई माह को पार करके अगस्त माह में चली गई है ।*
*👉हमारे कुछ साथी धरने के लिए उतावले हो रहे हैं कोर्ट ने जो तिथि निर्धारित कर दी है उसमें धरने से या अन्य किसी माध्यम से अब एक दिन का भी उलटफेर सम्भव नहीं है इसलिए ऊर्जा का क्षय करने के लिए हम सलाह या सुझाव नहीं देंगें ना किसी को मना करेंगे जिसको इच्छा हो अपने हिसाब से भर्ती के हित मे चीजें कर सकता है ।*
*👉हमारा सार्वजनिक रूप से हित भर्ती के साथ मे हैं आप सब भी भर्ती के प्रति ईमानदार रहिये प्रश्न करना सीखिए सही को सही गलत को गलत करने का अंतर रखिये किसी व्यक्ति या टीम का समर्थन बस उस स्तर तक है जब तक वह चीजें सही तरीके से भर्ती के हित मे करेंगे अन्यथा की स्थिति में किसी भी व्यक्ति,टीम, या सरकार का समर्थन किसी भी प्रकार से नहीं किया जाएगा ।*
*👉फिलहाल धैर्य और संयम ही एकमात्र विकल्प है जिसके आधार पर हम कोर्ट में मज़बूती से लड़ पाएंगे क्योंकि कोर्ट से हटकर फिलहाल कुछ भी बड़ी चीज हासिल होने की उम्मीद नगण्य है ।*
*#एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🎯*
*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेंद्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#गोविंदखत्री*
*#आशीषश्रीवास्तव*
*#ऋसभराय*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/