प्रेरणा एप के भविष्य के संभावित दुष्प्रभाव

प्रेरणा एप के भविष्य के संभावित दुष्प्रभाव
प्रेरणा एप्प के भविष्य के संभावित दुष्प्रभाव-----*

1-सभी प्रपत्र बनाना, सर्वे, गैर शैक्षणिक कार्य विद्यालय समय के बाद किये जायें।
2-अभिभावक संपर्क करते हुए विद्यालय समय के बाद सेल्फी लोड करें।

3-छात्रों की शैक्षिक सम्प्राप्ति (सीखने की प्रगति) के वीडियो/सेल्फी बनाकर
लोड करें।सभी जानते कुछ बच्चों को प्रतिदिन स्कूल लाना असंभव है।
4-अध्यापक पर की गई सभी कार्यवाही,क्रियाकलाप ऑनलाइन रहेगी अगर सरकार /विभाग  50 की उम्र के बाद या पहले लापरवाह ,नाकारा घोषित कर निकाल दे तो किसी भी कोर्ट से राहत नही मिलेगी।
5-इन्क्रीमेंट को, छात्र उपस्थिति और नामांकन से जोड़कर आपको इससे वंचित किया जा सकता है।
6- आज सरकार माह में 3 दिन की छूट की बात कह रही है, कल ये छूट वर्ष में 3 दिन भी हो सकती है।

7- पाँच या दस साल की इसी उपस्थिति को आधार बनाकर सरकार विभाग से छुट्टी भी कर सकती है, कोई कोर्ट राहत नही देगा,क्योंकि विभाग इसी आधार पर आपको लापरवाह बताएगा।
8- छात्रों को मिलनी वाली सुविधाऐं अगर उसकी उपस्थिति से जोड़ दी गयी तो अभिभावकों से मोर्चा कौन लेगा??


👉शिक्षक संघ कई गुटों में है इसलिए सरकार को कोई परवाह नही है।
👉एप्प में सेल्फी के कारण भविष्य में होने वाले किसी धरने के लिए कोई नही जाएगा, सरकार से अपनी जरूरी माँगे भी मनवाना सम्भव नही होगा।