प्रेरणा ऐप के विरोध में बेसिक शिक्षक लामबंद:- सेल्फी द्वारा अटेंडेंस मांगे जाने का किया विरोध, सांसद कौशल किशोर ने दिया आश्वासन

आशियाना बंगला बाजार सेक्टर - जे स्थित प्रगति भवन में शनिवार शाम लगभग चार बजे बेसिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बैठक कर बेसिक शिक्षकों की शेल्फ़ी द्वारा
अटेंडेंस दिए जाने की प्रक्रिया को निजता का हनन बताते हुए प्रेरणा ऐप का पुरजोर विरोध करने का संकल्प लिया और प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री शतीश द्विवेदी से मांग की कि बेसिक शिक्षकों विशेष कर महिला शिक्षकों की निजता व मान सम्मान को देखते हुए शेल्फ़ी के माध्यम से अटेंडेंस दिए जाने की बाध्यता समाप्त किया जाना चाहिए । शिक्षकों द्वारा आयोजित बैठक में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति, उत्तर प्रदेश शिक्षा संघ व विशिष्ठ बीटीसी वेलफेयर एसोशिएशन के पदाधिकारियों समेत सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर सम्मलित हुए। इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर इस प्रक्रिया को वापस कराने की मांग करेंगे जिससे शिक्षकों की निजता का हनन न हो । वहीं बेसिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षकों पर भरोषा रखते हुए शेल्फ़ी की प्रक्रिया वापस ले अन्यथा की स्थिति में बेसिक शिक्षक सरकार के विद्ध संघर्ष करने को मजबूर होंगे।