नानटेट पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए मूल मंत्र: टीईटी की अर्हता न होने के कारण 68,500/- व 69000/- शिक्षक भर्ती में आवेदन करने से वंचित हो गये थे, उनके लिए हमारी तरफ से निम्नांकित मूल मंत्र

*नानटेट पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए मूल मंत्र*
*जैसा कि जो पीड़ित शिक्षामित्र, टीईटी की अर्हता न होने के कारण 68,500/- व 69000/- शिक्षक भर्ती में आवेदन करने से वंचित हो गये थे, उनके लिए हमारी तरफ से निम्नांकित मूल मंत्र है*?

➡ *सर्वप्रथम सभी नानटेट पीड़ित शिक्षामित्र, टीईटी की अर्हता हर हाल में 69000/- शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के पहले व आगामी शिक्षक भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के पहले पूरा करने का शत प्रतिशत प्रयास करें*।
➡ *विज्ञापित दोनो शिक्षक भर्ती पूरा होने के पश्चात एवं विधानसभा - 2022 की तैयारी हेतु योगी सरकार दिसंबर - 2019 के आखिरी सप्ताह में यूपीटीईटी व फरवरी 2021 में सुपरटेट परीक्षा जरूर करवायेगी और सरकार केवल टेट व सुपरटेट में ही प्राप्त अंकों के आधार पर ही अगली शिक्षक भर्ती विवादरहित कराने का शत प्रतिशत कोशिश अवश्य करेगी, यह लगभग सुनिश्चित है कि अगली भर्ती में बिना पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए सीट आरक्षित हुए या भरांक दिये, अर्ह टीईटी पास शायद ही किसी भी शिक्षामित्रो का  चयन हो पाये*?

➡ *उक्त परिस्थिति में अगली भर्ती में, पूर्व में हुई दोनों भर्ती से वंचित नये टीईटी पास अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो के पास पुन: एक बार और योगी सरकार से आग्रह करके भरांक या सीट आरक्षित करवाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचेगा, ऐसी स्थिति में सरकार की उपेक्षित व्यवहार को देखते हुए उम्मीद नगण्य है, सुप्रीम कोर्ट में फरियाद करके पुन: एक बार एक और अवसर अन्तिम अवसर मांगने पर, हो सकता है कि नये अर्ह टीईटी पास व चयन से वंचित पीड़ित शिक्षामित्रो को अगली भर्ती में सम्भवतः सहानुभूति में राहत मिल जाए*?
*फिलहाल सभी नानटेट पीड़ित शिक्षामित्रो से हमारी यह सलाह हैं कि टीईटी आप सभी भाई- बहन हर हाल में पास करें, सही समय आने पर शत प्रतिशत अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो के सही प्रयास सरकार से लेकर शीर्ष अदालत तक अवश्य किया जाएगा*
9696049445