Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संभावित मसौदे में अपेक्षित सुधार हेतु माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संभावित मसौदे में अपेक्षित सुधार हेतु माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
सेवा में,

 *माननीय मुख्यमंत्री*
उत्तर प्रदेश शासन

द्वारा

 *जिलाधिकारी महोदय*
जनपद सीतापुर

विषय :- *"अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संभावित मसौदे में अपेक्षित सुधार हेतु"*

महोदय,

   _सादर अवगत कराना है कि वर्तमान लोकप्रिय सरकार स्थानांतरण नीति के *सुचितापूर्ण* निर्धारण एवं *पारदर्शी क्रियान्वयन* के संदर्भ में गंभीर रही है, किंतु स्थानांतरण में अभी भी कई विसंगतियों के चलते वांछित लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिसके लिए *सेवा वर्षों की अनिवार्यता, भारांक* आदि समस्याओं के निस्तारण को *शिक्षक हितैषी* एवं अधिक लाभदायी बनाने के साथ-साथ स्थानांतरण प्रक्रिया से लाभान्वित आवेदकों की संख्या में *गुणात्मक वृद्धि अपेक्षित है* जिससे शिक्षक पारिवारिक अलगाव की मानसिक वेदना एवं अन्य सामाजिक अवरोधों को पार करते हुए बेहतरीन कार्य निष्पादित कर सके।_

 _अतः आपसे करबद्ध शिक्षक समाज अधिकतम शिक्षकों के हित लाभ को लक्ष्य बनाकर स्थानांतरण प्रक्रिया को *अधिक सहज, शुचितापूर्ण एवं मानवीय स्वरूप* प्रदान करने हेतु अधोलिखित बिंदुओं को भी उक्त मसौदे में सम्मिलित करने का निवेदन करता है:-_

 ✒  *स्थानांतरण प्रक्रिया में 50% महिला एवं 50% पुरुष शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किए जाने का निवेदन*

✒  *प्रत्येक वर्ष अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अधिकतम पद घोषित किए जाने हेतु निवेदन*

✒  *समस्त घोषित रिक्तियों पर संपूर्ण स्थानांतरण हेतु निवेदन*

✒  *एस्पिरेशनल जनपदों से भी दिव्यांगों, असाध्य रोगों से पीड़ितों, महिलाओं एवं अन्य अधिक भारांक वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं को भी सम्मिलित किए जाने हेतु निवेदन*

✒  *अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित होकर गए शिक्षक की उक्त जनपद में वरिष्ठता निर्धारण में उसके संपूर्ण सेवाकाल की गणना किए जाने हेतु निवेदन*

       _संपूर्ण शिक्षक समाज पूर्णतया आशान्वित एवं आश्वस्त है कि हमारी जन हितैषी लोकप्रिय प्रदेश सरकार अपने अन्य लोक कल्याणकारी कार्यों की भाँति शिक्षक समाज को भी सहज, सुविधाजन्य जीवन जीने का अवसर देकर उपकृत करेगी।_

*अनिल मिश्रा*                    *राजीव गौड़*
   अध्यक्ष।                            महामंत्री



latest updates

latest updates

Random Posts