आज जैसे ही लंच के बाद अपना केस का नंबर आया उस समय डॉक्टर L. पी मिश्रा साहब कोर्ट नंबर 4 मे बहस कर रहे थे वहां से बहस के बाद वो कोर्ट नंबर 20 मे उपस्थित हुए, तब तक अपना केस पास ओवर हो चुका था, डॉक्टर L. P मिश्रा साहब ने जज साहब से रिक्वेस्ट की कि कल हमारी बहस कंप्लीट करा दीजिए, जिस पर जज साहब ने कहा कि आप ही उपस्थित नहीं थे उस पर डॉक्टर साहब ने क्षमा मांगते हुए कल पहले नंबर पर इसी केस को सुनने के लिए रिक्वेस्ट की जिस पर जज साहब सहमत हुए.
6000/2019 आलोक कुमार एंड अनदर केस की सुनवाई कल एडिशनल में 3 नंबर पर होगी, कल कोई फ्रेश केस नहीं रहेंगे।इसे कल सुबह सुना जाएगा।
0 Comments